वार्ड सात के लोगों ने चुनाव के बहिष्कार का लिया फैसला

संवाद सहयोगी जोगेंद्रनगर नगर परिषद जोगेंद्रनगर के वार्ड सात के 50 परिवारों ने चुनाव का बि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 05:46 PM (IST)
वार्ड सात के लोगों ने चुनाव 
के बहिष्कार का लिया फैसला
वार्ड सात के लोगों ने चुनाव के बहिष्कार का लिया फैसला

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : नगर परिषद जोगेंद्रनगर के वार्ड सात के 50 परिवारों ने चुनाव का बहिष्कार का मन बनाया है। इन परिवारों को 38 साल से सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा जा सका है, जबकि अन्य वार्ड में पक्की गलियों का जाल बिछा दिया गया है।

स्थानीय निवासी बबलू, खेम सिह, पृथ्वी चंद, कश्मीर, संजय कुमार, हरिराम, डोलाराम, महेश, केवल, बलदेव, बहादुर सिंह ने कहा कि वार्ड सात में सिगला नर्सिग होम से पंजानन गांव तक दो किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए नगर परिषद से कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसलिए लोगों ने कह दिया है कि सड़क के निर्माण को लेकर झूठे आश्वासन देने वाले प्रतिनिधियों को वोट नहीं देंगे। अगर जरूरी रहा तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

वार्ड सात के निवर्तमान पार्षद निर्मला ने कहा कि बजट का भी प्रावधान कर लिया गया है। जल्द कार्य शुरू होगा।

---------------

सभी वार्डों में एक समान विकास करवाना प्राथमिता रही है। शहरी विकास निदेशालय की ओर से स्वीकृत धनराशि को सभी वार्डों में विभाजित कर विकास कार्यों में रफ्तार लाई गई है। वार्ड सात के लोगों को सड़क सुविधा जल्द मिले इसके लिए प्रयास जारी हैं।

-निर्मला देवी, निवर्तमान अध्यक्ष, नगर परिषद जोगेंद्रनगर।

------------------

बरल वार्ड के लोग नहीं करेंगे मतदान

संवाद सहयोगी, करसोग : नगर पंचायत करसोग के वार्ड सात बरल के लोगों ने चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया है। पूर्व में हुए चुनाव में भी लोगों ने विरोध जताया था।

लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बरल में रमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि 2012-13 में जब करसोग को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी हुई थी तभी बरल व ममेल वार्ड की जनता नगर पंचायत का विरोध कर रही थी और पंचायत में ही रखने की मांग सरकार से कर रहे थे लेकिन दोनों वार्डो के बहिष्कार के चलते महज ममेल वार्ड को ही नगर पंचायत से बाहर कर पंचायत का दर्जा दिया गया। लेकिन बरल की जनता की आवाज को अनसुना कर दिया गया। इस कारण बरल वार्ड की जनता चुनाव का विरोध करेगी। इनका कहना है कि इन्हें नगर पंचायत से बाहर कर ग्राम पंचायत भडारणु में शामिल किया जाए।

chat bot
आपका साथी