अब कूड़ादान मुक्त होगा मंडी शहर

मंडी शहर अब पूरी तरह से डस्टबिन मुक्त होगा। नगर परिषद ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किए गए स्टील के छोटे डस्टबिन को भी हटाने का निर्णय लिया है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ स्थानों से डस्टबिन हटा भी दिए गए हैं। शेष डस्टबिन जल्द हटा दिए जाएंगे। इससे शहर पूरी तरह से डस्टबिन मुक्त हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 03:34 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 03:34 PM (IST)
अब कूड़ादान मुक्त होगा मंडी शहर
अब कूड़ादान मुक्त होगा मंडी शहर

संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी शहर अब पूरी तरह से डस्टबिन मुक्त होगा। नगर परिषद ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किए गए स्टील के छोटे डस्टबिन को भी हटाने का निर्णय लिया है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ स्थानों से डस्टबिन हटा भी दिए गए हैं। शेष डस्टबिन जल्द हटा दिए जाएंगे। इससे शहर पूरी तरह से डस्टबिन मुक्त हो जाएगा। नगर परिषद मंडी ने कुछ साल पहले घर-घर कूड़ा उठाने की मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत नगर परिषद के कर्मचारी लोगों के घर-घर दस्तक देकर कूड़ा एकत्रित करते हैं। इसके बाद कूड़े को गाड़ियों में भरकम डं¨पग साइट में ठिकाने लगाया जाता है। इस मुहिम के बाद नगर परिषद ने शहर के सभी वार्डों से कूड़ेदान हटा दिए थे, लेकिन शहरवासियों की मांग पर मुख्य बाजार व शहर के सार्वजनिक स्थानों पर कुछ चिह्नित जगहों पर स्टील के छोटे 10 डस्टबिन लगाए थे।

राहगीरों की सुविधा के लिए लगाए इन डस्टबिन में सिर्फ कागज इत्यादि का कचरा ही डाल सकते थे, लेकिन लोगों ने इनमें भी का कूड़ा डालना शुरू कर दिया। कूड़ेदान खाली करने के बाद कुछ ही घंटों बाद फिर से भर जाते थे। इससे शहर में गंदगी फैलना शुरू हो गई। इसको देखते हुए अब नगर परिषद ने इन कूड़ेदान को भी हटाने का फैसला लिया है, ताकि शहर में गंदगी न फैले।

--------

शहर में हर घर से उठाया जाता है कूड़ा

मंडी शहर में नगर परिषद के 13 वार्ड हैं। सभी वार्डो में घर-घर से कूड़ा उठाया जाता है। इसकी एवज में नगर परिषद द्वारा प्रति परिवार 50 रुपये वसूले जाते हैं। कुछ वार्ड में जहां लोग सीधे गाड़ियों में कूड़ा डालते हैं जहां गाड़ी नहीं पहुंचती वहां सफाई कर्मी आकर कूड़ा ले जाते हैं।

------------

मंडी शहर को पूरी तरह से डस्टबिन मुक्त किया जाएगा। शहर में लगाए गए स्टील डस्बिन को भी हटा दिया जाएगा। शहर में लोगों के घर-घर से कूड़ा उठाया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने स्टील डस्टबिन में घर का कूड़ा डालना शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए अब इन कूड़ेदान को भी हटा दिया जाएगा।

-सुमन ठाकुर, अध्यक्ष नगर परिषद।

chat bot
आपका साथी