जोगेंद्रनगर में कुत्तों ने पांच लोगों को काटा

उपमंडल जोगेंद्रनगर में लावारिस कुत्तों के काटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों में पांच और राहगीरों को लावारिस कुत्तों ने काट लिया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना पड़ा। जिमजिमा निवासी 62 वर्षीय धर्म ¨सह, बल्ह की 53 वर्षीय जमुना, और शहर के जो¨गद्रा कॉपलेक्स की प्रिया 25 वर्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 05:15 PM (IST)
जोगेंद्रनगर में कुत्तों ने पांच लोगों को काटा
जोगेंद्रनगर में कुत्तों ने पांच लोगों को काटा

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : उपमंडल जोगेंद्रनगर में कुत्तों के काटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन में पांच राहगीरों को कुत्तों ने काट लिया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना पड़ा। जिमजिमा निवासी 62 वर्षीय धर्म ¨सह, बल्ह की 53 वर्षीय जमुना और शहर के जो¨गद्रा कांप्लेक्स की 25 वर्षीय प्रिया को कुत्तों ने काटा है। इसके अलावा नौ वर्षीय आरती निवासी कौंसल और 52 वर्षीय योगराज निवासी बनौण भी कुत्तों के शिकार हुए हैं। रैबीज के संक्रंमण से सुरक्षित रखने के चलते उन्हें लगातार अस्पताल में टीकाकरण के लिए बुलाया जा रहा है।

जनवरी के शुरुआती 15 दिन में 20 से अधिक मामले कुत्तों के काटने के अस्पताल में दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि पुराना आंकड़ा 15 सौ पार कर चुका है। क्षेत्र में इससे पहले दो लोगों की मौत का कारण भी कुत्तों का काटना बना था। विडंबना यह है कि कुत्तों की नसबंदी पर काम शुरू न होने के कारण उपमंडल की प्रत्येक पंचायत में कुत्तों की व्याप्त फौज है। इनमें कुछ कुत्ते गंभीर पागल भी हैं।

-------------------

कुत्तों के काटने के कुछ मामले अस्पताल में पहुंचे थे, जिन्हें एंटी रेबीज के टीकाकरण और प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दी गई है।

जितेंद्र चौहान, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर।

---------------

लावारिस कुत्तों की समस्या उपमंडल स्तर पर है। प्रत्येक पंचायत प्रतिनिधियों को नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। शहरी क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा समय-समय पर कुत्तों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

अमित मेहरा, एसडीएम जोगेंद्रनगर।

chat bot
आपका साथी