बहुतकनीकी संस्थान न खुला तो होगा आंदोलन

मासिक बैठक विश्राम गृह धर्मपुर में संपन्न हुई। जिसमें युवा कांग्रेस संसदीय क्षेत्र महासचिव एवं अधिवक्ता अर्जुन ठाकुर उपस्थित हुए। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार की गई। धर्मपुर में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए युवा कांग्रेस घर घर गांव गांव जाकर कार्य करेगी और सरकार की जनविरोधी नीतियों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 05:23 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 05:23 PM (IST)
बहुतकनीकी संस्थान न खुला तो होगा आंदोलन
बहुतकनीकी संस्थान न खुला तो होगा आंदोलन

सहयोगी, धर्मपुर : युवा कांग्रेस धर्मपुर की बैठक बुधवार को हुई। इसमें युवा कांग्रेस संसदीय क्षेत्र महासचिव एवं अधिवक्ता अर्जुन ठाकुर उपस्थित हुए तथा लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई। धर्मपुर में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए युवा कांग्रेस घर-घर व गांव-गांव जाकर कार्य करेगी और सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाएगी। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा। इसमें धर्मपुर में अवैध खनन पर नकेल कसने की मांग की गई और साथ में नशे के कारोबार पर भी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही सज्जयाओपिपलू में लड़कियों के बहुतकनीकी संस्थान खोलने की घोषणा पूर्व मंत्री ने की थी, उसे जल्द खोला जाए। बहुतकनीकी संस्थान न खुला तो संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार, लगेंहड़ पंचायत उपप्रधान संजय कुमार, बीडीसी सदस्य अश्वनी शर्मा, सुदेश कुमार, रोहित कुमार, मितुल ठाकुर, ध्यान ¨सह कटवाल, सोमदत्त, आशीष शर्मा, नरेश कुमार, राकेश, दीपक शर्मा, परिवेश ठाकुर, सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार, पवन, पंकज, सचिन, राहुत भारती व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी