किसानों से धान का बीज खरीदेगा विभाग

मंडी जिले के किसानों से अब कृषि विभाग धान का प्रमाणित बीज खरीदेगा। इससे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 08:34 PM (IST)
किसानों से धान का बीज खरीदेगा विभाग
किसानों से धान का बीज खरीदेगा विभाग

संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी जिले के किसानों से अब कृषि विभाग धान का प्रमाणित बीज खरीदेगा। इससे किसानों की आय भी दोगुनी होगी। प्रदेश सरकार ने बीज को खरीदने का दाम निर्धारित कर दिया है। इसमें परमल किस्म का बीज 2700 रुपये क्विंटल खरीदा जाएगा, जबकि मोटा चावल 2400 रुपये क्विंटल के हिसाब से कृषि विभाग खरीदेगा। हालांकि पहले दाम तय नहीं किया गया था।

कृषि विभाग ने खरीफ सीजन में प्रगतिशील किसानों को ब्रीडर व फाउंडेशन द्वारा बीज उपलब्ध करवाया था। इन किसानों का विभाग द्वारा पंजीकरण भी किया गया था। अब धान की फसल का कार्य पूरा हो गया है, जबकि किसान आगामी फसल की बिजाई के लिए भी जुट गए हैं। जिन किसानों को विभाग की ओर से बीज दिया गया था वे किसान बीज को बेचने के लिए अपने नजदीक कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

यह बीज कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया जाता है। उसके बाद कृषि विभाग द्वारा प्रगतिशील किसानों को गुणन करने के लिए दिया जाता है। इससे पूर्व कृषि विभाग को अन्य राज्यों से बीज को मंगवाना पड़ता था। इससे काफी समय भी लग जाता था, लेकिन अब जिला के किसानों द्वारा बीज को दोगुना किया जाता है। इससे विभाग को अन्य राज्यों की संस्थाओं पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।

------------------

900 क्विंटल रहती है धान बीज की मांग

मंडी जिले में धान बीज की मांग लगभग 900 क्विंटल रहती है, जबकि कृषि विभाग ने 1200 क्विंटल की मांग भेजी थी। इसमें पूरी खेप मंडी पहुंची है। इसे 27 फीसद सबसिडी के साथ किसानों को दिया जाता है।

--------------------

कृषि विभाग द्वारा किसानों से धान का प्रमाणित बीज खरीदा जा रहा है। इसे विभाग द्वारा किसानों को दोगुना करने के लिए दिया जाता है, ताकि अन्य राज्यों से धान बीज न मंगवाना पड़े। बीज खरीदने के लिए सरकार ने बीज के दाम निर्धारित कर दिए हैं।

-डा. कुलदीप वर्मा, उपनिदेशक कृषि विभाग मंडी

chat bot
आपका साथी