सीएचसी डैहर में डेंगू के 35 सग्दिधों के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में डेंगू की जांच के लिए भरे गए पांच सैंपलों मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:50 PM (IST)
सीएचसी डैहर में डेंगू के 35 सग्दिधों के लिए सैंपल
सीएचसी डैहर में डेंगू के 35 सग्दिधों के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में डेंगू की जांच के लिए भरे गए पांच सैंपलों में से एक की भी रिपोर्ट पाजीटिव नहीं आई है। मंगलवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) डैहर में डेंगू संभावित संदिग्ध कुल 35 लोगों के खून के नमूने जांच के लिए भरे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों की बीमारी से सुरक्षा व बचाव के लिए लगातार जांच व जागरूक रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डैहर, कोट व दरेहड़ा में ताजा डेंगू ग्रस्त आधा दर्जन मरीजों के घरों के अंदर कीटनाश्क स्प्रे करवाई गई। डेंगू जांच व जागरूकता टीम द्वारा कुल 361 घरों का दौरा कर जांच व जागरूकता अभियान चलाया गया। जांच व जागरूकता टीमों द्वारा डैहर व आसपास की पंचायतों में सीएचसी डैहर के अंर्तगत आने वाले 92 घरों व उपस्वास्थ्य केंद्र जांबला के तहत 68 घरों, देहवीं के 52 घरों, सोहर के 62 घरों और सलापड़ के 87 घरों का निरीक्षण किया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल मंडी में डेंगू टेस्ट का कोई भी मामला समाने नहीं आया है। डेंगू वायरस की जांच के लिए पांच लोगों के सैंपल लिए गए थे जो सभी नेगेटिव आए है।

chat bot
आपका साथी