कल से खुलेगी सीएसडी कैंटीन, 24 घंटे पहले करवाना होगा पंजीकरण

पिछले लंबे समय से बंद चल रही सीएसडी कैंटीन 17 जुलाई से खोल दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 09:31 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:22 AM (IST)
कल से खुलेगी सीएसडी कैंटीन, 24 घंटे पहले करवाना होगा पंजीकरण
कल से खुलेगी सीएसडी कैंटीन, 24 घंटे पहले करवाना होगा पंजीकरण

जागरण संवाददाता, मंडी : पिछले लंबे समय से बंद चल रही सीएसडी कैंटीन 17 जुलाई से खोल दी जाएगी। इसके लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं। कैंटीन प्रबंधक मेजर खेम सिंह ने बताया कि 17 जुलाई से वीर नारियों, पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को सामान मिलेगा। सामान लेने आने से 24 घंटे पहले टेलीफोन नंबर 1905-223450 और मोबाइल फोन नंबर 9459160712 नंबर पंजीकरण करवाना होगा। कैंटीन सुबह दस बजे से डेढ़ बजे और दोपहर बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक खुली रहेगी। प्रवेश केवल उन्हीं व्यक्तिों को मिलेगा जिन्होंने पंजीकरण करवाया होगा। साथ ही टोकन स्वास्थ्य जांच के उपरांत दिया जाएगा। खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज कैंटीन न आएं। एक दिन में केवल ग्रोसरी 100 और शराब 100 कार्ड धारकों को सामान मिलेगा। इस संख्या को स्थिति के अनुसार घटाया-बढ़ाया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि जो भी सामान लेना होगा उसकी लिस्ट साथ लाएं ताकि बिल के भुगतान में अधिक समय न लगे। कैश नहीं लिया जाएगा और एटीएम से ही भुगतान होगा। सामान लेने वालों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी