नलवाड़ मेले में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत सोमवार को एमएलएसएम कालेज के मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:26 AM (IST)
नलवाड़ मेले में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
नलवाड़ मेले में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले में सोमवार को एमएलएसएम कॉलेज के मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। विधायक राकेश जम्वाल भी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मेले में क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, बॉक्सिग, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिटन, खो-खो, चेस, रस्सीकस्सी, कुश्ती की प्रतियोगिताएं होंगी। इससे पहले मेला कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम राहुल चौहान, मेला खेल प्रतियोगिताओं के प्रभारी डीएसपी गुरबचन सिंह और स्पो‌र्ट्स मीट के आयोजक सचिव अनिल गुलेरिया ने विधायक को सम्मानित किया।

इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री ओम प्रकाश नायक, मंडल महामंत्री जितेंद्र शर्मा, ब्लॉक समिति के चेयरमैन सोहन लाल, मुकेश चंदेल, घनश्याम, परसराम, कॉलेज प्राचार्य अजय कपूर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पवन जम्वाल, सुरेंद्र पाल, दर्शन सिंह कालिया, जिला खेल अधिकारी नरेश वर्मा, ज्ञान सिंह वर्मा, मान सिंह ठाकुर, राज कुमार, लोकेश शर्मा, रजनी शर्मा व कमलेश सेन मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी