छह माह तक हर व्यक्ति को दिया जाए राशन

जागरण संवाददाता नाहन सीपीआइएम की जिला सिरमौर कमेटी ने बुधवार को मांगों के समर्थन में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 03:28 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:23 AM (IST)
छह माह तक हर व्यक्ति को दिया जाए राशन
छह माह तक हर व्यक्ति को दिया जाए राशन

जागरण संवाददाता, नाहन : सीपीआइएम की जिला सिरमौर कमेटी ने बुधवार को मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि ज्ञापन में मांग की गई है कि आयकर से बाहर परिवारों को छह महीने तक प्रतिमाह 7500 रुपये की राशि जारी करने व अगले छह माह तक प्रति व्यक्ति को 10 किलो राशन प्रतिमाह मुहैया करवाने की मांग की है। मनरेगा के विस्तार और 200 दिन का काम बढ़ी हुई दिहाड़ी के हिसाब से देने की मांग उठाई। इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने, अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूर कानून 1979 को बदलने के प्रस्ताव को खारिज करने, सार्वजनिक शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद का तीन फीसद हिस्सा खर्च करने, श्रम कानूनों को बदलने के प्रस्ताव को रद करने की मांग उठाई। वहीं मुख्यमंत्री से बस किराया वृद्धि वापस लेने, बिजली दरों में कटौती व अनुदान बहाल करने, स्कैब की रोकथाम के लिए दवाएं उपलब्ध करवाने, किसानों का फसल का मुआवजा देने और मनरेगा कार्यों का भुगतान करने की मांग की है। इस मौके पर बलदेव सिंह, लाल सिंह, आशीष, संजय, अमृत व हीरा सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी