मैस संचालक नेगेटिव, अतिरिक्त महाधिवक्ता फॉलोअप रिपोर्ट में भी पॉजिटिव

प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में मैस का संचालन करने वाले एक कंपनी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:40 AM (IST)
मैस संचालक नेगेटिव, अतिरिक्त महाधिवक्ता फॉलोअप रिपोर्ट में भी पॉजिटिव
मैस संचालक नेगेटिव, अतिरिक्त महाधिवक्ता फॉलोअप रिपोर्ट में भी पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, मंडी : प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में मैस का संचालन करने वाले एक कंपनी के संचालक की पहली फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डीसीसीसी ढांगसीधार से छुट्टी दे दी गई। संचालक की पत्नी की फॉलोअप रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संचालक को सात दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता उनकी पत्नी व दोनों बच्चों की पहली फॉलोअप रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

100 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका सराज हलके का एक ठेकेदार फॉलोअप रिपोर्ट में पॉजिटिव आया है। सुंदरनगर के एक संदिग्ध की कोविड 19 रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। कॉलेज प्रबंधन ने उसका शव स्वजनों को सौंप दिया है। क्षय रोग से पीड़ित व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज में मौत होने पर कॉलेज प्रबंधन ने कोविड जांच करवाने का निर्णय लिया था। रिपोर्ट आने तक शव देने पर रोक लगा दी गई थी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मैस संचालक की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे छुट्टी दे दी है। चार अन्य लोगों की पहली फालोअप रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी