वरुण, नक्ष, रुद्रांश व प्रभनूर ने जीती येलो बेल्ट

दिल्ली पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में हेमांग इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन की कलर बेल्ट ग्रे¨डग परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन शिहान बृज लाल चौहान द्वारा क्योशी जो¨गद्र ¨सह आजाद की देखरेख में किया गया। इस परीक्षा में 70 कराटे प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। वरुण, नक्ष, रुद्रांश तथा प्रभनूर अरोरा ने येलो बेल्ट, जबकि शिवांश, जलज, पारस गौतम, पूर्वाश राघवा, रेहान कटोच, विहान कौशल, अक्षज सांख्यान, अंश कंबोज, शौर्य माधव, परंतप ठाकुर, वैदिक, आर्यव वमर, तितिक्षा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 04:52 PM (IST)
वरुण, नक्ष, रुद्रांश व प्रभनूर ने जीती येलो बेल्ट
वरुण, नक्ष, रुद्रांश व प्रभनूर ने जीती येलो बेल्ट

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : दिल्ली पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में हेमांग इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन की कलर बेल्ट ग्रे¨डग परीक्षा हुई। परीक्षा शिहान बृज लाल चौहान की ओर से आयोजित की गई तथा देखरेख जो¨गद्र ¨सह आजाद ने की। परीक्षा में 70 कराटे प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। वरुण, नक्ष, रुद्रांश व प्रभनूर अरोरा ने येलो बेल्ट, शिवांश, जलज, पारस गौतम, पूर्वाश राघवा, रेहान कटोच, विहान कौशल, अक्षज सांख्यान, अंश कंबोज, शौर्य माधव, परंतप ठाकुर, वैदिक, आर्यव वमर, तितिक्षा ठाकुर, अरुण सैनी, राहुल सैनी, चिराग उप्पल, भावे ठाकुर, वीरेंद्र, अनिकेत, प्रशांत, धीरेन व भातरी हरि ने ऑरेंज बेल्ट प्राप्त की। आरोही सेन, आयुष गौतम, अथर्व शर्मा, निवेदिता, रायशा शर्मा, गौरव चौहान, जयश्री पंडित, महेश, श्रेष्ठ, शिवांश गुलेरिया, आकर्ष तथा मिनेवर उपाध्याय ने पर्पल बेल्ट, दिव्यांश, मुक्तक खुर, अनीश धीमान, उत्कर्ष कौशल, राघव, औजस्या ठाकुर, ओजस चंदेल, अभिनव जम्वाल, सूर्य मैटी, क्षितिज गुलेरिया, सनिध्य जम्वाल, समीक्षा, धृति शर्मा, किरत कमल कौर, सोमैलो, राधिका, अर्णव, अंजलीका तथा अमन धीमान ने ग्रीन बेल्ट हासिल की। कौशिक माजी, हन्नी ठाकुर तथा वेदिता ने ब्लू बेल्ट, अभिषेक वालिया, अभिषेक, शौर्य चौधरी, कृष्ण कौशल तथा केशव कौशल ने सन क्यू ब्राउन बेल्ट, अर्श शर्मा ने नी क्यू ब्राउन बेल्ट, अभय शर्मा ने ब्राउन बेल्ट तथा अंशज ठाकुर व पुण्य प्रसून भारद्वाज ने ब्लैक बेल्ट शो डॉन उत्तीर्ण की। दिल्ली पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के अंशज ठाकुर व पुण्य प्रसून भारद्वाज स्कूल के पहले ब्लैक बेल्ट बने। प्रधानाचायर मनप्रीत कौर ने सभी बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी