लोगों को अब पैदल पार नहीं करनी पड़ेगी ऊहल नदी

सहयोगी पद्धर पंचायत कटिडी व नवलाय के लोगों को अब ऊहल नदी पैदल पार नहीं करनी पडे़गी। स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:56 PM (IST)
लोगों को अब पैदल पार नहीं 
करनी पड़ेगी ऊहल नदी
लोगों को अब पैदल पार नहीं करनी पड़ेगी ऊहल नदी

सहयोगी, पद्धर : पंचायत कटिडी व नवलाय के लोगों को अब ऊहल नदी पैदल पार नहीं करनी पडे़गी। सोमवार को विधायक जवाहर ठाकुर ने लोट गांव में ऊहल नदी पर 60 लाख से निर्मित बेली ब्रिज का लोकार्पण किया।

ऊहल नदी के बरसात में पानी का स्तर बढ़ने के कारण कटिडी और नवलाय पंचायत के लोगों को कई किलोमीटर पैदल सफर कर नदी आर-पार करते थे। अब बेली ब्रिज बनने से लोगों को सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि इलाका उतरशाल की ऊहल वैली सड़क पर 11 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

उन्होंने लांझणु में बन रहे नदी पर बेली ब्रिज का निरीक्षण किया। वहीं लोट पुल से गांव लोट तक सड़क निर्माण के लिए दो लाख, कुटाहर से ढाह सड़क को एक लाख, जड़ से ढाह सड़क को एक लाख, गढ़नाल से दलित बस्ती सड़क को एक लाख, गढ़नाल से पद्धर बेली ब्रिज के लिए दस लाख, गुरु गोरखनाथ मंदिर सामुदायिक भवन को दो लाख, देव पराशर मंदिर अरनेहड़ सामुदायिक भवन को दो लाख और उच्च पाठशाला रियागड़ी में स्कूल भवन को छह लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पमिता शर्मा, सूरज प्रकाश, कमांद पंचायत प्रधान रीता देवी, उपप्रधान मोहम्मद अली, नवलाय पंचायत प्रधान हेतराम, मनोहर लाल, अधिशाषी अभियंता गिरधारी लाल, जितेंद्र गुप्ता, द्रंग भाजपा मंडलाध्यक्ष दलीप कुमार, महामंत्री संजय ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी