बर्फबारी से अवरुद्ध मुल्थान-बड़ा ग्रां मार्ग बहाल

छोटा भंगाल व चौहार घाटी में भारी वारिश के कारण अबरुद्ध हुए घाटियों के बो¨चग-रू¨लग, बरोट-मियोट सड़क मार्ग को लोनिवि ने बहाल करने उपरांत अब छोटा भंगाल घाटी का मुल्थान-बड़ा ग्रां का 16 किलोमीटर मार्ग भी पूरी तरह खोल दिया है। मगर इस सड़क मार्ग के बीच गली नामक स्थान के आगे जेसीबी मशीन के कार्य करने के बाव•ाूद भी सड़क मार्ग में जमी ब़र्फ की पतली परत को पूरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 05:58 PM (IST)
बर्फबारी से अवरुद्ध मुल्थान-बड़ा ग्रां मार्ग बहाल
बर्फबारी से अवरुद्ध मुल्थान-बड़ा ग्रां मार्ग बहाल

संवाद सूत्र, बरोट : छोटा भंगाल व चौहार घाटी में बर्फबारी व बारिश के कारण अवरुद्ध मुल्थान-बड़ा ग्रां 16 किलोमीटर लंबे मार्ग को विभाग ने बहाल कर दिया है।

मगर गली नामक स्थान पर सड़क पर जमी बर्फ की पतली परत को न हटाए जाने के कारण बड़ा ग्रां तक अभी छोटे वाहनों की ही आवाजाही हो रही है। इस कारण बड़ा ग्रां व कोठी कोहड़ पंचायत के लोगों को मुख्य बाजार मुल्थान तथा बरोट तक जाने के लिए एक से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर गली से बस पकड़नी पड़ रही है। बड़ा ग्रां पंचायत प्रधान मंगत राम तथा कोठी कोहड़ पंचायत प्रधान इंद्रसेन ने विभाग से मार्ग को गली में जल्द बहाल करने की मांग की है। उधर, लोक निर्माण के कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार ने बताया विभाग समस्या को लेकर सतर्क है। मार्ग पर जमी को बर्फ को हटाने में मजदूर जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी