चार साल टैक्स नहीं देने वाले जनता के काम क्या करेंगे : आश्रय

कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शमर ने सोमवार को मंडी लोकसभा क्षेत्र के नाचन विधानसभा क्षेत्र में कनैड डीनक छात्तर अप्पर बैहली चांबी जैदेवी कटेरू भरमोट रजवाड़ी व अन्य गांवों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर पूर्व संचार मंत्री पंडित सुखराम भी उनके साथ वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 07:45 AM (IST)
चार साल टैक्स नहीं देने वाले जनता के काम क्या करेंगे : आश्रय
चार साल टैक्स नहीं देने वाले जनता के काम क्या करेंगे : आश्रय

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने सोमवार को मंडी लोकसभा क्षेत्र के नाचन विधानसभा क्षेत्र में कनैड, डीनक, छात्तर, अपर बैहली, चांबी, जैदेवी, कटेरू, भरमोट, रजवाड़ी व अन्य गांवों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। पूर्व संचार मंत्री पंडित सुखराम भी उनके साथ थे।

विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी में मोदी सरकार के पांच साल में विकास को ग्रहण लग कर रह गया। सांसद मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए एक भी नई योजना मंजूर नहीं करवा पाए। केंद्र सरकार बार-बार लोगों को टैक्स ईमानदारी से जमा करवाने के लिए बोल रही है, लेकिन उनके ही सांसद रामस्वरूप ने चार साल से इनकम टैक्स नहीं भरा। ऐसा शख्स मंडी के विकास में क्या योगदान देगा। आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी के युवाओं के लिए रोजगार उनके घर यानी मंडी संसदीय क्षेत्र में ही लाना चाहता हूं, ताकि यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने कहा कि आश्रय शर्मा को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने ही कहा है। क्योंकि वह मंडी लोकसभा क्षेत्र का विकास करवाने की क्षमता है। युवा होने के नाते उसकी सोच भी युवाओं के लिए बेहतर है और जनता के लिए काम करने का जनून है। उन्होंने कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, वह स्वयं और सभी नेता व कार्यकर्ता मिलकर आश्रय की जीत के लिए काम कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा, नाचन से प्रत्याशी रहें लाल सिंह कौशल, नरेश चौहान, ब्रहमदास चौहान, प्रेम लाल गुड्डू, संजू डोगरा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकतर उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी