90 स्टाफ नर्से चंबा मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में एनएचआरएम के तहत कार्यरत 90 स्टाफ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 04:59 PM (IST)
90 स्टाफ नर्से चंबा मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित
90 स्टाफ नर्से चंबा मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में एनएचआरएम के तहत कार्यरत 90 स्टाफ नर्सें अब जिला चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देंगी। प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एनएचआरएम की स्टाफ नर्सो को एक नीति के तहत रोगी कल्याण समिति से लाभान्वित किया गया है। अगले कुछ वर्ष में एनएचआरएम की स्टाफ नर्सें स्थायी तौर पर सेवाएं देंगी।

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में शिमला से अंजना चौहान, अंकिता वर्मा, मंडी जिला से देवांशु, शिवानी, रीना, बंदना, उमावती, पूनम कुमारी, अंजली बाला, अर्चना, तनवी शर्मा, ज्योति ठाकुर, प्रियंका, नीरजा ठाकुर, नेहा शर्मा, शैलजा, हिमानी राणा, प्रियंका, शिवांगी, वर्षा देवी, उर्वशी, संगीता, ¨डपल, योगेश्वरी, मीना, रिनू ठाकुर, आकृति, सरोज कुमारी, ¨डपल सहित कुल 25 स्टाफ नर्सो को चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए स्थानांतरित किया गया है। वहीं जिला कुल्लू की गायत्री देवी, संगीता ठाकुर, ¨डपल गुप्ता, मोनिका, समृति, प्रतिभा, दीपा देवी, जिला कांगड़ा की अक्षिता, प्रियंका, सविता, किरण चौधरी, नूतन राणा, मीनाक्षी अनौत्रा, स्वाति धीमान, अंजना, मीनाक्षी देवी, गीताजली, लक्ष्मी देवी, कुसुमलता भी चंबा में कार्यरत होंगी। इसके अलावा हमीरपुर की शिवानी, रश्मि, मोनिका, कविता, ज्योति, कंचना, मधु, जिला सिरमौर की सुमन, दीक्षा चौहान, करिश्मा, अंजना, तनु मोहिल, जिला बिलासपुर की कल्पना, आरती, ज्योति, उषा, पूजा, निधि, समृति, अर्पणा, पूनम, वंदना, सुमन, मीना, अंजना, ऊना की प्रिया, सुमनलता, अंकिता, जिला चंबा की वनीता, पूनम, प्रवेश, रजनी, रंजू, पूनम, हीना, अंकिता, प्रियंका और लाहुल स्पीति की चि¨रग डोलमा, सोलन की नीलम सैनी भी बतौर स्टाफ नर्स मेडिकल कॉलेज चंबा में सेवाएं देंगी।

chat bot
आपका साथी