मंडी में डेंगू के और आठ मामले

मंडी जिला के डैहर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 07:56 PM (IST)
मंडी में डेंगू के और आठ मामले
मंडी में डेंगू के और आठ मामले

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : मंडी जिला के डैहर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को डैहर में डेंगू के पांच नए मामले सामने आए है, जबकि एक मामला मंडी शहर, एक बल्ह और एक सुंदरनगर के जड़ोल का है। मंडी और बल्ह के व्यक्ति जिला से बाहर नौकरी करते हैं। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इन रोगियों में डैहर के तीन, ग्राम पंचायत बरोटी के झनोड़ गांव का एक और नालग पंचायत का एक मामला शामिल है। उधर, डैहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित रोगियों के खून सैंपल जांच के लिए भरना शुरू कर दिए हैं। पहले दिन पांच रोगियों के सैंपल भरे हैं। इनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडी डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि जिला में आठ डेंगू के मामले आए हैं। इनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी