तीन डॉक्टर, तीन बैंककर्मियों समेत 53 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी जिले में कोरोना संक्रमण अब अपने चरम की ओर बढ़ाना शुरू हो गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:16 AM (IST)
तीन डॉक्टर, तीन बैंककर्मियों समेत 53 कोरोना संक्रमित
तीन डॉक्टर, तीन बैंककर्मियों समेत 53 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : जिले में कोरोना संक्रमण अब अपने चरम की ओर बढ़ाना शुरू हो गया है। 24 दिन में यहां कोरोना संक्रमण के 1100 मामले आ चुके हैं। वीरवार को तीन डॉक्टरों व तीन बैंक कर्मियों समेत 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दो लोगों की मौत हुई है। इनमें कुल्लू जिले का रहने वाला 76 वर्षीय वृद्ध बलवंत सिंह कोरोना संक्रमित था। ओल्ड मनाली के रहने वाले 38 वर्षीय दावा की रिपोर्ट अभी आनी है। उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। कॉलेज प्रबंधन ने शव रोक लिया है। जोगेंद्रनगर उपमंडल के लडभड़ोल के रहने वाले 63 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार रात साढ़े बारह बजे घर में मौत हुई है। वह पालमपुर में उपचार करवाने गया था। वहीं पर उसका सैंपल लिया गया था, जिसमें वह संक्रमित पाया गया है।

नागरिक अस्पताल सुंदरनगर पूरी तरह कोरोना संक्रमित हो चुका है। दो कर्मियों समेत यहां एक डॉक्टर पॉजिटिव आया है। बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर व सरकाघाट के कोट की रहने वाली एक महिला डॉक्टर संक्रमित पाई गई है। पंजाब एंड सिंध बैंक के दो व पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मी पॉजिटिव पाया गया है। बैंकों में संक्रमण फैलने से प्रशासन की चिता बढ़ गई है। मंडी शहर में सौली खड्ड, पुरानी मंडी, जेलरोड, मोती बाजार, रामनगर व समखेतर में 15 मामले आए हैं। शहर के साथ लगते तल्याहड़ कस्बे में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। सरकाघाट उपमंडल के फतेहपुर, बलद्वाड़ा, सरौण व नबाही में पांच, धर्मपुर हलके के संधोल में दो, पद्धर में एक मामला आया है। बल्ह हलके के दौहंदी में एक, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दो, खियूरी में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। जोगेंद्रनगर हलके के लडभड़ोल में दो, नाचन हलके के सकराह में चार, कुटाहची व चच्योट में पांच लोग, बीडीओ कॉलोनी सुंदरनगर में दो लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

-----------

जिला में कोरोना संक्रमण के 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें तीन डॉक्टर व तीन बैंक कर्मी शामिल हैं।

-ऋग्वेद ठाकुर, उपायुक्त मंडी।

chat bot
आपका साथी