45 बहुराष्ट्रीय कंपनियां देंगी आइआइटी प्रशिक्षुओं को रोजगार

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के प्रशिक्षुओं के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। यहां प्लेसमेंट के लिए अब तक 45 नामी कंपनियां अपना पंजीकरण करवा चुकी है। इससे प्रबंधन को यह प्लेसमेंट सीजन शानदार रहने की उम्मीद है। गत वर्ष मात्र 34 से बहुत अधिक है। अब तक 7

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 06:40 PM (IST)
45 बहुराष्ट्रीय कंपनियां देंगी आइआइटी प्रशिक्षुओं को रोजगार
45 बहुराष्ट्रीय कंपनियां देंगी आइआइटी प्रशिक्षुओं को रोजगार

जागरण संवाददाता, मंडी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के प्रशिक्षुओं के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। यहां प्लेसमेंट के लिए अब तक 45 नामी कंपनियां अपना पंजीकरण करवा चुकी हैं। इससे प्रबंधन को यह प्लेसमेंट सीजन शानदार रहने की उम्मीद है।

अब तक 78 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है। पिछले साल 86 विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हुई थी। इस सीजन प्लेसमेंट में सफल इन विद्यार्थियों में 17 को प्री प्लेसमेंट ऑफर दिए गए हैं। सभी विद्यार्थियों ने ऑफर स्वीकार कर लिए हैं। मुख्यत: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और एनालिटिक्स के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिला है।

एडवाइजर करियर एवं प्लेसमेंट सेल डॉ. वरुण दत्ता ने कहा कोर और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) ब्रांच के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है। इससे विद्यार्थियों के लिए यह निर्णय लेना आसान हो गया है कि किन कंपनियों के प्लेसमेंट में भाग लें और इससे ओवरलैप में कमी आई है। प्लेसमेंट सी•ान 2018-19 के लिए योग्य और भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 110 है।

भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन (इसरो) ने भी संस्थान के दो विद्यार्थियों को ऑफर दिया है। सबसे अधिक नियुक्ति करने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी जापान की एसएमएस डाटाटेक होगी। इसके अलावा टॉर्क मोटरसाइकिल, एसएमएस डाटाटेक, डोमिनो डाटा टेक, सैपियंट, शॉपएक्स, आसान जॉब्स, यूड्ली, कॉर्टेक्स, ऑप्टिवर और ग्लोबल डिजाइन अरीना जैसे बड़े नाम हैं।

chat bot
आपका साथी