22 परियोजनाओं को मंजूरी, 134 को मिलेगा रोजगार

जागरण संवाददात मंडी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 22 परियोजनाओं को जिलास्तरीय समिति ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:24 AM (IST)
22 परियोजनाओं को मंजूरी, 
134 को मिलेगा रोजगार
22 परियोजनाओं को मंजूरी, 134 को मिलेगा रोजगार

जागरण संवाददात, मंडी : मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 22 परियोजनाओं को जिलास्तरीय समिति ने अनुमोदित किया है। जिलास्तरीय समिति की बैठक की अध्यखता एडीएम श्रवण मांटा ने की। बैठक में कुल 30 परियोजनाएं आईं। इनकी कुल लागत 6.82 करोड़ तथा अनुदान राशि 1.47 करोड़ थी। अनुमोदित 22 परियोजनाओं की कुल लागत 4.24 करोड़ तथा अनुदान राशि 93.31 लाख प्रस्तावित है। 134 लोगों को रोजगार देना प्रस्तावित है।

एडीएम श्रवण मांटा ने बताया कि अनुमोदित परियोजनाओं में फ्लोरीकल्चर, म्यूजिकल बैंड, रेस्टोरेंट, जिम तथा पेवर ब्लॉक आदि शामिल हैं।

जिला मंडी को चालू वित्त वर्ष के लिए 7.50 करोड़ की अनुदान राशि प्रदान की गई है। इस योजना के तहत हिमाचली युवक-युवतियों जिनकी उम्र 18-45 वर्ष है को 60 लाख तक की कुल परियोजना लागत वाली इकाइयों में प्लांट व मशीनरी के उपकरण पर 40 लाख रुपये तक के निवेश पर महिला उद्यमियों के लिए 30 फीसद तथा अन्य युवा उद्यमियों के लिए 25 फीसद अनुदान का प्रावधान है।

विधवा महिलाएं जिनकी आयु 45 वर्ष से कम हो के लिए 35 फीसद अनुदान का प्रावधान है। इसके अलावा पांच फीसद की दर से तीन साल तक 40 लाख रुपये के ऋण पर ब्याज अनुदान भी उपरोक्त योजना में दिया जाएगा। यह योजना सभी उत्पादन इकाईयों व 82 सेवा इकाईयों पर लागू हैं। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ओपी जरियाल व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी