मौन प्रदर्शन कर छात्रा के लिए मांगा न्याय

संवाद सहयोगी, मंडी : स्थानीय कॉलेज की एबीवीपी इकाई ने कोटखाई में छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामले के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jul 2017 04:24 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jul 2017 04:24 PM (IST)
मौन प्रदर्शन कर छात्रा के लिए मांगा न्याय
मौन प्रदर्शन कर छात्रा के लिए मांगा न्याय

संवाद सहयोगी, मंडी : स्थानीय कॉलेज की एबीवीपी इकाई ने कोटखाई में छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामले के दोषियों को सजा दिलाने के लिए मुंह पर काली पट्टियां बांधकर मौन प्रदर्शन किया। इसमें कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। छात्र संगठन का कहना है कि इस मामले में असली दोषियों को बचाया जा रहा है। जब तक सरकार असली दोषियों को पकड़कर उन्हें सजा नहीं दे देती तब तक एबीवीपी अपना आंदोलन जारी रखेगी।

इकाई सचिव संजय कपूर ने कहा कि इसी तरह वनरक्षक मौत मामले की भी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। इस जांच का जिम्मा भी सीबीआइ को सौंपा जाना चाहिए। छात्र नेता ने कहा कि अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किए जाएंगे। मंडी कॉलेज में करीब सौ छात्र-छात्राओं ने मुंह पर पट्टी बांधकर एक घंटे तक मौन प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी