बंदूकें तो दीं पर चलाने के आदेश नहीं

जागरण संवाददाता, मंडी : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में जिले के नेरचौक के शहीद हुए सीआरपीएफ क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 01:00 AM (IST)
बंदूकें तो दीं पर चलाने के आदेश नहीं
बंदूकें तो दीं पर चलाने के आदेश नहीं

जागरण संवाददाता, मंडी : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में जिले के नेरचौक के शहीद हुए सीआरपीएफ के मुख्य आरक्षी सुरेंद्र ठाकुर की पत्नी किरण ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सैनिकों को बंदूकें तो दी हैं, लेकिन उन्हें चलाने के आदेश नहीं हैं। शुक्रवार को पत्रकारों से किरण ठाकुर ने कहा कि यह समय निंदा का नहीं आतंकियों व नक्सलियों पर कार्रवाई करने का है। नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार को नीति बनानी चाहिए। केंद्र सरकार को अब बड़ा कदम उठाना चाहिए, जिससे नक्सलवाद खत्म हो। आए दिन सैनिक शहीद हो रहे हैं। मैं अकेली नहीं हूं, मेरे साथ न जाने कितने ऐसे लोग हैं जो इस मुश्किल से जूझ रहे हैं। किरण ने कहा कि नेता अपने वोट बैंक को बचाने के लिए अफसोस जताते रहते हैं। मेरे पति मुझे बताते थे कि वहां लोग बहुत गरीब हैं। उनके पास पहनने के लिए कपडे़ नहीं होते हैं तो फिर उनके पास हथियार कहां से आते हैं। बकौल किरण ठाकुर, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानती हैं। कश्मीर की तरह अब सर्जिकल स्ट्राइक नक्सलवाद पर होनी चाहिए। किरण ने बताया कि जब वह अपने पति से पूछती थी कि आतंकी व नक्सलियों को सीधे शूटआउट क्यों नहीं करते तो वह बताते थे कि उन्हें इस तरह के आदेश नहीं होते हैं।

chat bot
आपका साथी