जोगेंद्रनगर की सड़कों पर होगा पर सीसीटीवी का पहरा

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर उपमंडल की सड़कों पर अब सीसीटीवी कैमरों की नजर रखेगी। पु

By Edited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 01:01 AM (IST)
जोगेंद्रनगर की सड़कों पर होगा पर सीसीटीवी का पहरा
जोगेंद्रनगर की सड़कों पर होगा पर सीसीटीवी का पहरा

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर :

जोगेंद्रनगर उपमंडल की सड़कों पर अब सीसीटीवी कैमरों की नजर रखेगी। पुलिस ने सुरक्षा चक्र को और पुख्ता करने के लिए यह निर्णय लिया है। यही नहीं संबंधित उपमंडल की चौकियों में नफरी भी बढ़ाई जाएगी और क्षेत्र में गश्त भी बढ़ेगी।

उपमंडल के खद्दर गांव में हुई चोरी की वारदात की जांच के बाद जानकारी देते हुए डीएसपी अनिल डोल्टा ने बताया कि क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्यमार्ग पर सीसीटीवी लगाने की योजना विभाग बना रहा है। इसके लिए स्थान भी चयनित भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य केंद्रों को चयनित कर वहां भी कैमरे लगाए जाएंगे। डीएसपी ने कहा कि खद्दर में हुई चोरी के मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है। उन्होंने स्वयं मौके का दौरा किया है, साथ ही उन्होंने क्षेत्र की पुलिस चौकियों की व्यवस्थाओं को भी जांचा है। शहर में बढ़ रहे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सजग है। उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी प्रेम पाल ठाकुर ने बताया कि चौंतड़ा बस ठहराव के नजदीक एक अन्य पुलिस चौकी स्थापित की जा चुकी है। सभी चौकी प्रभारियों सहित स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रभारी को भी रात्रि गश्त तेज करने और संदिग्धों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी