पांच जिलों में बनने वाले 15 हाईवे की ड्राफ्ट एलाइनमेंट रिपोर्ट तैयार

प्रदेश के पांच जिलों में बनने वाले 15 राष्ट्रीय राजमार्ग की ड्राफ्ट एलाइनमेंट रिपोर्ट तैयार हो गई है। लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाइवे ¨वग ने ड्राफ्ट एलाइनमेंट रिपोर्ट केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को सौंपी दी है। ड्राफ्ट एलाइनमेंट पर मंत्रालय की मुहर लगने के बाद इनकी डीपीआर तैयार होगी। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले इन सभी 15 राष्ट्रीय राजमार्ग की ड्राफ्ट एलाइनमेंट को स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 08:16 PM (IST)
पांच जिलों में बनने वाले 15 हाईवे की ड्राफ्ट एलाइनमेंट रिपोर्ट तैयार
पांच जिलों में बनने वाले 15 हाईवे की ड्राफ्ट एलाइनमेंट रिपोर्ट तैयार

जागरण संवाददाता, मंडी : प्रदेश के पांच जिलों में बनने वाले 15 राष्ट्रीय राजमार्ग की ड्राफ्ट एलाइनमेंट यानी खाका रिपोर्ट तैयार हो गई है। लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाईवे ¨वग ने रिपोर्ट केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को सौंप दी है। ड्राफ्ट एलाइनमेंट पर मंत्रालय की मुहर लगने के बाद इनकी डीपीआर तैयार होगी। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले इन 15 राष्ट्रीय राजमार्ग की ड्राफ्ट एलाइनमेंट को स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने करीब दो साल पहले प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 60 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों की घोषणा की थी। लेकिन पूर्व सरकार के समय एलाइनमेंट व डीपीआर बनाने का मामला खटाई में पड़ा रहा। सरकार बदलने के बाद अब लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाईवे ¨वग के पंडोह मंडल ने शिमला, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर व लाहुल-स्पीति जिले में प्रस्तावित 15 राष्ट्रीय राजमार्ग की ड्राफ्ट एलाइनमेंट तैयार की है।

शिमला-ढली-तत्तापानी-चुराग-सुंदरगनर हाईवे की लंबाई 180 किलोमीटर होगी। लाहुल स्पीति का तांदी-संसारी नाला हाईवे 172 किलोमीटर लंबा होगा। यह मार्ग जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के साथ जाकर जुड़ेगा। 27.80 किलोमीटर लंबे बंगाणा-धनेटा-कांगू-रंगस मार्ग पर बंगाणा व धनेटा के बीच सुरंग बनेगी।

---

गागल नहीं डडौर होकर बनेगा चैलचौक-जंजैहली हाईवे :

सराज, नाचन व बल्ह हलके के बीच प्रस्तावित 111 किलोमीटर लंबा चैलचौक, जंजैहली-छतरी-राणाबाग हाईवे गागल-कुम्मी के बजाय डडौर होकर बनेगा। डडौर में यह मार्ग अब फोरलेन से जुड़ेगा। पहले यह हाईवे गागल होकर प्रस्तावित था। भूमि अधिग्रहण का खर्च अधिक आने की संभावनाओं को देखते हुए डडौर से बनाने का निर्णय लिया है। हालांकि चंडयाल व गागल क्षेत्र की जनता प्रस्तावित मार्ग को गागल होकर बनाने की मांग कर रही है।

--------

इन एनएच की ड्राफ्ट एलाइनमेंट तैयार

मार्ग,लंबाई

भोटा-जाहू-कलखर-नेरचौक,52.50 किलोमीटर

डडौर-चैलचौक-जंजैहली-छतरी,111 किलोमीटर

शिमला-ढली-तत्तापानी-चुराग-सुंदरनगर,180 किलोमीटर

धर्मपुर-मढ़ी-संधोल-गद्दीधार-टीहरा-अवाहदेवी,88 किलोमीटर

सुंदरनगर-चायका-डोहरा-त्रिफालघाट-पलसाई,42 किलोमीटर

बंगाणा-धनोटा-कांगू-रंगस,27.80 किलोमीटर

दधोल-स्वारा-मुहाणा-लंजता-कुठेड,16 किलोमीटर

बागछाल-मरोत्तन-जैंजवीं-कलहण,42 किलोमीटर

बिझड़ी-दियोटसिद्ध,51.80 किलोमीटर

बस्सी-नवगांव-रानी-कोटला,22 किलोमीटर

सलापड़-हरनोड़ा-कसोल-तत्तापानी,64 किलोमीटर

कैंची मोड़-श्री नयना देवी जी,50 किलोमीटर

पंडोह-बखरोट-बाया देवीगढ़,81 किलोमीटर

मौवीसेरी-रोहानगलू,35 किलोमीटर

तांदी-संसारी नाला,172 किलोमीटर

-----

पांच जिलों में प्रस्तावित 15 राष्ट्रीय राजमार्ग की ड्राफ्ट एलाइनमेंट तैयार कर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को सौंप दी गई है। इस पर मुहर लगने के बाद डीपीआर पर काम होगा।

-महेश राणा, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे ¨वग, पंडोह मंडल।

chat bot
आपका साथी