बेहतर कार्य पर 15 स्वास्थ्य संस्थानों को नकद पुरस्कार

संवाद सहयोगी मंडी मंडी जिले के 15 स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प के तहत 2019-20 में बेहतर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:17 PM (IST)
बेहतर कार्य पर 15 स्वास्थ्य संस्थानों को नकद पुरस्कार
बेहतर कार्य पर 15 स्वास्थ्य संस्थानों को नकद पुरस्कार

संवाद सहयोगी, मंडी : मंडी जिले के 15 स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प के तहत 2019-20 में बेहतर साफ-सफाई व संक्रमण रोकने के लिए किए प्रयासों के लिए नकद पुरस्कार से नवाजा गया।

सिविल अस्पताल सुंदरनगर, करसोग, सरकाघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कटौला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) द्रमण, पंडोल, चौंतड़ा, गोपालपुर, भद्रवाड़, झुंगी, पाली, चुक्कू, थुनाग, नसलोह व कमांद शामिल हैं। संस्थानों को अलग-अलग वर्ग में दो लाख, एक लाख और 50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए हैं।

शुक्रवार को उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जिला क्वालिटी एश्योरेंस समिति के तहत चलाए जा रहे कायाकल्प कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान को उत्कृष्टता के मानकों की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी