ब्यास में बहे युवक का नहीं लगा कोई सुराग

सहयोगी, नगवाई : पंचायत झिड़ी में नेचर पार्क के पास पैर फिसलने से ब्यास में बहे युवक का अब तक कोई सुर

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 01:05 AM (IST)
ब्यास में बहे युवक का नहीं लगा कोई सुराग

सहयोगी, नगवाई : पंचायत झिड़ी में नेचर पार्क के पास पैर फिसलने से ब्यास में बहे युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वीरवार को करण चौहान पुत्र मो¨हदर ¨सह का पैर फिसने से वह ब्यास में बह गया है। इसके बाद लापता है।

नया सवेरा नशा मुक्ति केंद्र के इंचार्ज राजवंत ¨सह ने बताया की केंद्र में 66 लोगों का इलाज चल रहा है। एक प्रक्रिया के मुताबिक ही करण चौहान को नशा मुक्ति केंद्र पालमपुर से झिड़ी में बुधवार को लाया गया था। जैसे ही झिड़ी नशा मुक्ति केंद्र में इसको लाया गया वह केंद्र के गेट के पास से मौका पाकर भाग गया। नशा मुक्ति केंद्र के कार्यकताओं द्वारा इसका पीछा किया गया, लेकिन उपरोक्त शख्स खेतों में कहीं छिप गया। काफी समय बाद कुछ स्थानीय लोगों द्वारा उसे नेचर पार्क के पास कपड़े धोते हुए देखा गया स्थानीय लोगों के अनुसार पत्थर पर से पैर फिसलने की वजह से वह ब्यास में गिर गया। तेज बहाव के कारण चंद मिनटों में ही वह उफनती हुई ब्यास में बह गया है। शुक्रवार को पुलिस ने तलाशी अभियान जारी रखा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस थाना थालौट के एसएचओ कुलदीप चंद ने बताया की पुलिस दल व बचाव दल के लोग लगातार ब्यास में बहे युवक को ढूंढ़ने के अभियान में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी