सुधीर शर्मा व भरमौरी को नहीं मिला मंच

काकू चौहान, मंडी प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा मंडी में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान शहरी विकास मंत

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 01:03 AM (IST)
सुधीर शर्मा व भरमौरी को नहीं मिला मंच

काकू चौहान, मंडी

प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा मंडी में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा व वन मंत्री ठाकुर ¨सह भरमौरी को भाषण देने का मौका ही नहीं मिल पाया। दोनों मंत्री अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें मंच प्रदान नहीं किया गया। कार्यक्रम में केवल मंडी जिला से संबंधित मंत्रियों को ही मंच से बोलने का मौका मिला और सुधीर शर्मा तथा ठाकुर ¨सह भरमौरी को उनका भाषण सुनकर ही संतोष करना पड़ा। यहां तक कि मंच पर कुछ वक्ताओं ने तो इन दोनों मंत्रियों का संबोधन करना भी जरूरी नहीं समझा। यही नहीं सुंदरनगर के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर को मंच तो दूर बैठने तक के लिए जगह नहीं मिली। पूरा कार्यक्रम वह आम कार्यकर्ताओं के बीच खड़े रहे। हालांकि जब वह कार्यक्रम में पहुंचे तो सेरी मंच में कॉर्नर में उन्हें बिठाया गया, लेकिन वहां भीड़ और कार्यकर्ताओं की आवाजाही ज्यादा होने के कारण वह उठ गए और कार्यक्रम में खड़े रहे। किसी ने उन्हें बैठने के लिए जगह तक नहीं छोड़ी। इसके अलावा मुख्य संसदीय सचिव करसोग मनसा राम, जगजीवन पाल, पवन काजल, नंद लाल, नीरज भारती सहित प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए विधायक भी बैठने के लिए जगह तलाशते रहे। मुख्यमंत्री के आसपास उनके खास लोग जमा हो गए थे। इनमें स्थानीय तीन मंत्रियों के अलावा युवा कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल रहे। प्रदेश भर के 12 जिलों से आए विधायकों को किसी ने नहीं पूछा।

युवाओं के कंधे पर सवार होकर आए यदुपति

एनएसयूआइ के प्रदेशाध्यक्ष यदुपति ठाकुर को उनके समर्थक कंधों पर उठाकर मंच तक लाए। जैसे ही वह सेरी मंच से कुछ दूरी पर पहुंचे तो उनके साथ आई युवा ब्रिगेड ने उन्हें कंधे पर उठा लिया और पंडाल में जुटी भीड़ को चीरते हुए उन्हें सेरी मंच तक लाया गया। यहां पर उन्होंने युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सहित अन्य पदाधिकारियों का आशीर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी