शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मांगी पदोन्नति

जागरण संवाददाता, मंडी : हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेशा

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 06:24 PM (IST)
शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मांगी पदोन्नति

जागरण संवाददाता, मंडी : हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष घुंघरमल ने कहा है कि चतुर्थ श्रेणी क कर्मचारियों की क्लर्क के पद पर पदोन्नति लंबे समय से नहीं हो रही है। बीते साल दिसंबर में शिमला में मुख्यमंत्री ने महासंघ के प्रतिनिधमंडल को इस बाबत आश्वस्त किया था लेकिन अभी तक पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। कंप्यूटर टेस्ट में जो लोग उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, उनको भी मौका प्रदान कर उनके टेस्ट दोबारा लिए जाए। दैनिक भोगी कर्मचारी को नियमित करने के लिए उसकी सेवा अवधि को भी घटाकर पांच साल किया जाए। घुंघरमल ने कहा कि दस दिन में अगर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो संघ का प्रतिनिधमंडल एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह से शिमला में मिलेगा।

chat bot
आपका साथी