फोरलेन संघर्ष समिति ने पतलीकूहल में निकाली रैली

संवाद सूत्र, पतलीकूहल : मंडी-कुल्लू फोरलेन संघर्ष समीति ने रविवार को पतलीकूहल में समीति के अध्यक्ष ब

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 09:07 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 09:07 PM (IST)
फोरलेन संघर्ष समिति ने पतलीकूहल में निकाली रैली

संवाद सूत्र, पतलीकूहल : मंडी-कुल्लू फोरलेन संघर्ष समीति ने रविवार को पतलीकूहल में समीति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशहाल ¨सह के नेतृत्व में रैली निकाली। रैली में कुल्लू-मनाली के सैकड़ों प्रभावितों ने भाग लिया। प्रभावितों ने शिवमंदिर से लेकर भारत गैस एजेंसी तक रैली निकाली। रैली निकालने के बाद संघर्ष समीति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशहाल ¨सह ने कहा कि सरकार फोरलेन प्रभावितों को शीघ्र उचित मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार सड़क निर्माण को गति दे रही है। वहीं दूसरी ओर प्रभावितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अगर शीघ्र फोरलेन प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं देती है तो समिति शिमला में सचिवालय का घेराव करेगी। इस दौरान महासचिव ब्रिजेश महंत, मनाली खंड के अध्यक्ष महेंद्र ¨सह ठाकुर ने भी अपने विचार रखे तथा सरकार से प्रभावितों की मदद करने का आग्रह किया। मनाली खंड के अध्यक्ष महेंद्र ¨सह ठाकुर ने कहा कि अगर प्रभावितों से भेदभाव होता है तो सचिवालय का घेराव किया जाएगा। कुल्लू खंड के अध्यक्ष विनोद महंत, पदाधिकारी मंगत राम, दिनेश सेन सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी