मंडी में मिलेगा एयरटेल 4जी का अनुभव

जागरण संवाददाता, मंडी : एशिया व अफ्रीका के 20 से अधिक देशों में सेवाएं देने वाली भारती एयरटेल लिम

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 01:00 AM (IST)
मंडी में मिलेगा एयरटेल 4जी का अनुभव

जागरण संवाददाता, मंडी : एशिया व अफ्रीका के 20 से अधिक देशों में सेवाएं देने वाली भारती एयरटेल लिमिटेड (एयरटेल) ने वीरवार को मंडी में अपनी हाई स्पीड 4जी सर्विसज को लांच किया। शिमला व बद्दी के बाद मंडी 4जी इंटरनेट सर्विस वाला तीसरा शहर बन गया है। सरकारी क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल को पछाड़कर एयरटेल प्रदेश में 4जी सेवा उपलब्ध करवाने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है।

मंडी के ग्राहक एयरटेल 4जी की हाई स्पीड वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विसेज का आनंद अपने स्मार्टफोन पर ले सकते हैं। वे डिजिटल सुपरहाईवे पर बिना किसी बाधा के एचडी वीडियो स्ट्री¨मग, मूवीज, म्यूजिक एवं तस्वीरों की सुपरफास्ट अपलो¨डग व डाउनलो¨डग कर सकते हैं।

4जी की इस नई शुरुआत पर मनु सूद, हब सीईओ, अपर नॉर्थ, भारती एयरटेल (इंडिया) ने कहा कि देश में मोबाइल फोन ग्राहकों में डाटा सर्विसेज की खपत लगातार बढ़ रही है। एयरटेल ने अप्रैल 2012 में भारत में सबसे पहली बार 4जी सर्विसेज को कोलकाता में शुरू की थी। उसके बाद छह अगस्त, 2015 को एयरटेल ने भारत के 350 शहरों में 4जी सर्विसेज को उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उससे पहले एयरटेल ने सफलतापूर्वक भारत के चु¨नदा शहरों में लगातार 4जी सर्विसेज का ट्रॉयल किया और ग्राहकों से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर अपनी सर्विसेज को मजबूत किया। ग्राहक अपने राष्ट्रीय 4जी सर्विसेज की शुरुआत के तौर पर कई अन्य रणनीतिक शुरुआत का भी आनंद ले सकते हैं।

अतुलनीय मूल्य

4जी 3जी के दाम पर : एयरटेल ग्राहक 23 रुपये से शुरू होने वाले 3जी डाटा पैक्स की दर पर 4जी का आनंद ले सकते हैं। साथ ही प्रत्येक प्रीपेड 4जी सिम स्वेप के साथ एयरटेल छह माह का अनलिमिटेड म्यूजिक स्ट्री¨मग व डाउनलोड ¨वक म्यूजिक पर प्रदान करता है। वहीं छह माह के लिए प्रतिमाह पांच फ्री मूवीज भी इरोज की तरफ से नए चैनल ¨वक मूवीज पर देख सकता है।

------------

इनफिनिटी प्लान्स

एयरटेल ने हाल ही में इनफिनिटी प्लान्स की नई रेंज भी शुरू की है जो 999 रुपये में उपलब्ध हैं। ये हाई-एंड प्लान्स पहली बार भारत में मोबाइल पर असीमित वॉयस कॉल्स के साथ ही डाटा लाभ भी प्रदान करते हैं।

chat bot
आपका साथी