पुलिस सुलझा रही थी अपहरण की गुत्थी, खुलासा हो गया वाहन चोर गिरोह का

जागरण संवाददाता, मंडी : एक युवती के अपहरण के मामले की गुत्थी को सुलझाने में जुटी मंडी पुलिस को एक बड़

By Edited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 12:29 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 12:29 PM (IST)
पुलिस सुलझा रही थी अपहरण की गुत्थी, खुलासा हो गया वाहन चोर गिरोह का

जागरण संवाददाता, मंडी : एक युवती के अपहरण के मामले की गुत्थी को सुलझाने में जुटी मंडी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले की जांच में एक बड़े वाहन चोर गिरोह का भी खुलासा किया है। इससे हिमाचल प्रदेश से चोरी हुई कई गाड़ियों के बारे में सुराग लगने की आस जगी है। मंडी से कुछ दिन पहले एक युवती के हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने शिमला से सोलन के दो युवकों धीरज व चमन लाल को गिरफ्तार किया था। इनसे एक आल्टो कार भी बरामद हुई थी। इस कार में एचपी-14ए-4725 नंबर लगा हुआ था। जब पुलिस इस कार के मालिक के पास सोलन पहुंची, तो वहां उसके पास इसी नंबर की असली गाड़ी खड़ी थी। इसके बाद पता चला कि आल्टो कार में नकली नंबर लगाया गया था तथा इस कार को कुछ दिन पहले आनी से चुराया गया था। बताया जाता है कि धीरज व चमन सहित चंडीगढ़, सोलन व सिरमौर के कुछ युवक गाड़ियां चुराते थे। यह हिमाचल की गाड़ियों को पंजाब में तथा वहां की चोरी की हुई गाड़ियों को हिमाचल में नकली नंबर व कागजात बनाकर बेच रहे थे। पुलिस का कहना है कि जांच में एक बड़े वाहन चोर गिरोह के खुलासे की उम्मीद है। आरोपियों से अभी तक दो कारें बरामद की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी