उपायुक्त ने दारट व धमरेहड़ स्कूल का किया निरीक्षण

फोटो संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत दरंग विकास खंड की दारट बगला पंचायत में उप

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 08:05 PM (IST)
उपायुक्त ने दारट व धमरेहड़ स्कूल का किया निरीक्षण

फोटो

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत दरंग विकास खंड की दारट बगला पंचायत में उपायुक्त संदीप कदम ने महिला मंडल स्वच्छता प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 2014-15 का पुनर्मूल्यांकन किया। इस पंचायत के छह महिला मंडल इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। सभी महिला मंडलों द्वारा रास्ते, नालियां, सार्वजनिक स्थान, आंगनबाड़ी व स्कूलों में इस अभियान को कामयाब किय। लोगों ने अपने घर में कूड़ा कचरा रखने के लिए बोरियां व कूड़ेदानों का प्रयोग कर रहे हैं तथा कूड़े कचरे को कबाड़ियों से भी संपर्क करके धमरेहड़, मझवाड़ व दारट महिला मंडल ने बोतल, प्लास्टिक व लोहा इत्यादि दिया। स्वच्छता अभियान के बारे जागरूकता रैली भी निकाली गई। उपायुक्त ने दारट, धमरेहड़ स्कूल का निरीक्षण करके पानी की टंकियों को खुद देखा तथा सभी महिला मंडलों के कार्य को सराहा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पांच सौ समन्वयक, स्वच्छता दूत व विभिन्न महिला मंडलों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी