डीपीई अध्यापकों ने समस्याओं पर किया विचार-विमर्श

सहयोगी, चौंतड़ा : जिला मंडी डीपीई अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अनिल पठानिया की अध्यक्षता

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 07:24 PM (IST)
डीपीई अध्यापकों ने समस्याओं पर किया विचार-विमर्श

सहयोगी, चौंतड़ा : जिला मंडी डीपीई अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अनिल पठानिया की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में किया गया। इसमें डीपीई अध्यापकों ने अपनी समस्याओं व मांगों के बारे में विचार विर्मश किया। उन्होंने कहा कि आज कनिष्ठ डीपीई अध्यापक 5400 रुपये तथा वरिष्ठ डीपीई अध्यापक पांच हजार रुपये ग्रेड पे प्रतिमाह ले रहे है। जब वरिष्ठ डीपीई अध्यापकों की नियुक्ति की गई तो सरकार के दिशा निर्देश पर डीपीई अध्यापक की योग्यता बीपीएड निर्धारित की गई। उसी आधार पर डीपीई अध्यापकों की नियुक्ति की गई और उसके बाद या वर्तमान में इन पदों पर एमपीएड के आधार पर नियुक्तियां दी गई थी। अध्यापक वर्ग स्कूलों में छात्रों को शारीरिक शिक्षा पढ़ाने का एक समान कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग दो वेतन ग्रेड की नीति को लागू किए हुए है। जिससे वरिष्ठ डीपीई अध्यापकों में सरकार व विभाग के प्रति रोष पनप रहा है। अनिल पठानिया व जिला महासचिव रमेश कुमार ने कहा कि इस मुद्दें को शिक्षा निदेशक व प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा ताकि वरिष्ठ डीपीई अध्यापकों को शीघ्र न्याय मिल सके।

chat bot
आपका साथी