पैकेज--फीस वृद्धि के खिलाफ एबीवीपी ने की भूख हड़ताल

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : एमएलएसएम कॉलेज में एबीवीपी की ओर से अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 09:11 PM (IST)
पैकेज--फीस वृद्धि के खिलाफ एबीवीपी ने की भूख हड़ताल

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : एमएलएसएम कॉलेज में एबीवीपी की ओर से अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. पवन जम्वाल ने विद्यार्थियों को जूस पिलाकर हड़ताल खत्म करवाई। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष देवदत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में फीस वृद्धि के खिलाफ, एससीए चुनावों की बहाली व रूसा में सुधार के लिए आंदोलन कर रही है। इसी के अंतर्गत एमएलएसएम कॉलेज में भी एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की गई। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी। भूख हड़ताल में निशांत, अनुपमा, मनीषा, मुकेश, अभिषेक, आयुष, अंकुश, नीरज तथा प्रियंका सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी