पांच दिन से अंधेरे में डूबा काऊ गांव

सहयोगी, बालीचौकी : सराज घाटी की ग्राम पंचायत काऊ के गांवों में पिछले पाच दिन से विद्युत आपूर्ति ठप ह

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 07:56 PM (IST)
पांच दिन से अंधेरे में डूबा काऊ गांव

सहयोगी, बालीचौकी : सराज घाटी की ग्राम पंचायत काऊ के गांवों में पिछले पाच दिन से विद्युत आपूर्ति ठप है। काऊ गांव में बिजली न होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि विभाग घटिया ट्रांसफार्मर लगा रहा है। इस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। ग्रामीण कुर्म दत्त, राणे राम, छापे राम आदि लोगों ने बताया कि मुहलू, खमराधा, राटो, रघड़, बछाहड़ गांवों में हजारों की संख्या में लोगों की आबादी है लेकिन विभाग की लापरवाही से इनको अंधेरे में रहना पड़ रहा है। लोगों को मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए दूसरी पंचायतों में जाना पड़ रहा है। स्कूली छात्रों को पढ़ाई में समस्या आ रही है। विद्युत विभाग ने बारह दिन पहले मुहलू नामक स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाया था लेकिन वो अब काम नहीं कर रहा है। विद्युत विभाग ने रिपेयर ट्रांसफार्मर जो खराब है, उसे गांव में दोबारा लगा दिया जिससे आए दिन लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया तो विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उधर, विद्युत उपमंडल पंडोह के सहायक अभियंता राकेश कुमार का कहना है कि दस दिन पहले ट्रांसफार्मर लगाया गया था लेकिन वो जल गया। एक-दो दिन में गांव में अच्छी गुणवत्ता का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी