लुहारड़ी में कार खाई में गिरी, कानूनगो की मौत

सहयोगी, रिवालसर : मंडी-रिवालसर मार्ग पर गजनोहा के लुहारडी स्थान पर आल्टो कार सड़क से नीचे गिर गई, इसस

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 08:17 PM (IST)
लुहारड़ी में कार खाई में गिरी, कानूनगो की मौत

सहयोगी, रिवालसर : मंडी-रिवालसर मार्ग पर गजनोहा के लुहारडी स्थान पर आल्टो कार सड़क से नीचे गिर गई, इससे एक व्यक्ति की मौत व एक को मामूली चोटें आई हैं। कार (एचपी33-7187) कानूनगो रिवालसर अमरनाथ चौहान(56) की थी, जिसे वह स्वयं चला रहे थे। लुहारडी नामक स्थान पर उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया और कार खाई में जा गिरी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस में क्षेत्रीय अस्पताल मंडी लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आने से उसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इधर, उप अधीक्षक मंडी कुलदीप राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था। इसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। चौहान की आकस्मिक मृत्यु पर रिवालसर पंचायत के प्रधान बंशी लाल ठाकुर, यशपाल सोनी, पवन गुप्ता, लाभ सिंह, लक्ष्मीदत, शकुंतला देवी, वीना देवी, विजय कुमार, तेज सिंह ठाकुर, नीलमणी शर्मा सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने शोक प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी