धर्मपुर स्कूल में करियर काउंसलिंग पर कार्यशाला

धर्मपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। वाइस प्र

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 07:12 PM (IST)
धर्मपुर स्कूल में करियर काउंसलिंग पर कार्यशाला

धर्मपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। वाइस प्रिंसिपल पवन कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यशाला में विद्यार्थियों को करियर से संबंधित जानकारी दी गई। प्रवक्ता यदु शर्मा ने बताया कि आज तकनीकी शिक्षा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। स्कूल के समन्वयक राजमल चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यावसायिक शिक्षा को अधिक महत्व दे रही है। वाइस प्रिंसिपल पवन कुमार ने बताया कि सरकार ने तृतीय चरण में 500 वोकेशनल स्कूल और जोड़े है। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान राजपाल ठाकुर, परमजीत तथा संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी