हीरा लाल बने एसएमसी अध्यक्ष

बरोट : छोटा भंगाल के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी में शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) का

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 05:54 PM (IST)
हीरा लाल बने एसएमसी अध्यक्ष

बरोट : छोटा भंगाल के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी में शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) का गठन प्रधानाचार्य सुरेश कुमार की अध्यक्षता किया गया। इसमें हीरा लाल को अध्यक्ष, सुरेश कुमार सचिव व सदस्य के लिए दयाल सिंह, भादर सिंह, नवीन कुमार, श्याम लाल, रोशन लाल, तिलक ठाकुर, दुर्गा देवी, गायत्री, छैंपी व तारावती चुनी गई।

chat bot
आपका साथी