चौहारघाटी में बारिश ने रोका आलू बिजाई का कार्य

सहयोगी, पद्धर :चौहारघाटी में बारिश ने किसानों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। खराब मौसम से घाटी में आलू बिज

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 09:49 PM (IST)
चौहारघाटी में बारिश ने रोका आलू बिजाई का कार्य

सहयोगी, पद्धर :चौहारघाटी में बारिश ने किसानों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। खराब मौसम से घाटी में आलू बिजाई का कार्य प्रभावित हुआ है। खेत खलिहान पानी से लबालब भरे हुए है। इस पर हल चलाना किसानों के लिए मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने सात मार्च तक मौसम खराब रहने और बारिश तथा बर्फवारी की संभावना जताई है। इससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। चौहारघाटी के बरोट, लपास, वरधाण, धमच्याण, लटराण, तरस्वाण, सुधार, सिल्हबुधाणी पंचायतों में सौ फीसद किसान आलू की खेती करते है। ओम प्रकाश, काहन सिंह, रमेश कुमार, बरागी राम, लाभ सिंह, हल्कू राम, रोशन लाल, लाल सिंह, कालू राम, धनदेव, राम सिंह, साजू राम और किशन चंद सहित अन्यों का कहना है कि आलू बिजाई के लिए मार्च में बिजाई का कार्य शुरू हो जाता था। इस बार मार्च माह शुरू हो चुका है। बारिश के कारण खेतों में पानी भरा हुआ है। मौसम का रूख नहीं बदला तो बिजाई के कार्य में देरी होने से फसल हाथ से धोना पड़ सकता है। ऐसे में किसान संकट की स्थिति में है। मौसम का प्रकोप हर बार किसानों पर भारी पड़ता आया है। सामान्य बारिश न होने से फसलें प्रभावित होती है। कभी सूखा और कभी भारी बारिश से नुकसान किसान झेलते आए है।

chat bot
आपका साथी