स्वयंसेवियों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सूत्र, आनी : सीनियर सेकेंडरी स्कूल खणाग में सात दिवसीय एनएसएस शिविर बुधवार को संपन्न हुआ। एनएस

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 08:15 PM (IST)
स्वयंसेवियों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सूत्र, आनी : सीनियर सेकेंडरी स्कूल खणाग में सात दिवसीय एनएसएस शिविर बुधवार को संपन्न हुआ। एनएसएस प्रभारी श्यामानंद ने बताया कि शिविर में 50 स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन के सत्र में बाल कल्याण समिति कुल्लू के सदस्य धनीराम ठाकुर ने स्वयंसेवियों को कई जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण कमेटी हर असहाय व बाल मजदूरी में फंसे बच्चों की सहायता के लिए कार्य कर रही है। बाल कल्याण समिति कुल्लू द्वारा मनाली, कुल्लू, बंजार, आनी में दर्जनों बच्चों को बाल मजदूरी से छुड़ा चुकी है। इसके अलावा सूरज हांडा ने योग की क्रियाएं बताई। पौविंद चौहान ने नशे के खिलाफ स्वयंसेवियों को जागरूक किया। समापन पर आचार्य विनोद कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमें अपना जीवन देश व समाज के लिए अहम कार्य में लगाना चाहिए। इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष प्रकाश चंद, प्रवक्ता सतीश कुमार, स्कूल के प्रभारी संतोष गुलेरिया, एनएसएस प्रभारी श्यामानंद, बुद्धि सिंह राणा, गोविंद ठाकुर, प्रेम सिंह राणा, देवी सिंह ठाकुर, सोहन लाल, ज्ञानचंद, निहाल नेगी, रंजीत सिंह, एनएसएस महिला प्रभारी सुमित्रा देवी व गुप्तराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी