एसएमसी के तहत भर्तियों का विरोध

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 01:28 AM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 01:28 AM (IST)
एसएमसी के तहत भर्तियों का विरोध

जागरण संवाददाता, मंडी : प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से भरे जाने के फैसले का जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने कड़ा विरोध जताया है। सोमवार को संगठन के पदाधिकारी ने मंडी के इंदिरा मार्केट में बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में इस समय करीब 4000 हजार जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार सड़क पर घूम रहे हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से शिक्षकों के रिक्त पद भरने का कोई औचित्य नहीं है। सरकार एक तरफ शिक्षा में गुणवत्ता लाने की बात कर रही है। दूसरी तरफ ऐसी भर्तियां जो आरटीई के अनुरूप नहीं हैं उन्हें सिरे चढ़ाने का प्रयास कर रही है। इससे शिक्षा का स्तर गिरेगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि एसएमसी के तहत की जाने वाली भर्ती की अधिसूचना को तुरंत रद किया जाए। नहीं तो बेरोजगार प्रशिक्षित जेबीटी संघ क्रमिक अनशन पर उतर जाएगा। अपनी इस मांग को लेकर बाद में उपायुक्त मंडी संदीप कदम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को भी ज्ञापन भेज इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

chat bot
आपका साथी