एजी को सौंपा जाएगा सीपीएफ का जिम्मा : सीताराम सैनी

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 01:01 AM (IST)
एजी को सौंपा जाएगा सीपीएफ का जिम्मा : सीताराम सैनी

संवाद सहयोगी, गोहर : इंटक से संबंधित ऑल हिमाचल लोनिवि, आइपीएच और अनुबंध कर्मचारी यूनियन सिराज क्षेत्र की बैठक प्रधान रूप लाल कपूर की अध्यक्षता में विश्राम गृह बगस्याड़ में हुई। बैठक में लोनिवि मंडल गोहर और आइपीएच विभाग मंडल सुंदरनगर के कर्मचारियों और मजदूरों ने भाग लिया। बैठक में यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सीता राम सैनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। बैठक में कर्मचारियों और मजदूरों ने प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष अपनी-अपनी मुख्य समस्याओं को रखा। यूनियन के उपप्रधान विधि चंद ने अपने संबोधन में कहा कि 15 मई 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को सीपीएफ योजना के तहत लाया गया है। वर्ष 2010 से पहले इस सीपीएफ का रखरखाव वरिष्ठ उप महालेखाकार शिमला के पास था। उन्होंने कहा कि अब इस सीपीएफ का रखर-खाव मुंबई की एक निजी कंपनी एनएसडीएल को दे दिया है जो कि शेयर मार्किट में इस पैसे को लगा रही है। अनेक कर्मचारी सेवानिवृत्त और स्वर्गवास हो गए है। उनको अभी तक उनके सीपीएफ की अंतिम निकासी का कोई भुगतान नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने माग की है कि इस सीपीएफ का रखरखाव पुन: वरिष्ठ उपमहालेखाकार शिमला के पास रखा जाए। उन्होंने कहा कि सीपीएफ की बजाए जीपीएफ किया जाए।

इस मौके पर यूनियन के प्रदेश सचिव प्रेम लाल भाटिया, कशमीर सिंह, श्रवण कुमार यादव, जोगिन्द्र नगर के प्रधान विनोद राणा, अर्जुन वर्मा, कश्मीर सिंह के साथ सिराज क्षेत्र से लाल सिंह, चंद्रमणि, कर्म सिंह, ठाकुर चन्द, चेत राम, भगत राम, हरि सिंह और निक्का राम समेत अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी