जीप की टक्कर से बाइक सवार घायल

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 09:57 PM (IST)
जीप की टक्कर से बाइक सवार घायल

गोहर : चैलचौक जंजैहली सड़क-मार्ग पर जीप व बाइक की आमने-सामने से टक्क र हो गई, इसमें बाइक चालक की टाग टूट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांढा के समीप भुरनी में एक सरकारी वाहन गोहर से जंजैहली की ओर जा रहा था, तभी कांढा की ओर एक बाइक सवार जीप से टक्करा गया। बाइक चालक की पहचान कमलेश कुमार निवासी बागाचनोगी थुनाग के रूप में हुई है। घायल बाइक चालक को बगस्याड अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। घायल बाइक सवार की हालत को देखते हुए चिकित्सों ने मंडी रेफर कर दिया है। गोहर पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जाच की और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी