चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें राजनीतिक दल : देवेश

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 10:39 PM (IST)
चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें राजनीतिक दल : देवेश

जागरण संवाददाता, मंडी : लोकसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्टेंडिंग कमेटी की बैठक उपायुक्त कार्यालय मंडी में हुई। बैठक में इंडियन नेशनल काग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, सीपीआइ तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशो की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दल तथा उम्मीदवार अपने नियुक्त किए गए चुनाव एजेंट के अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए प्राधिकृत नॉमिनी नियुक्त कर सकते हैं। राजनीतिक दल चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें। मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक बीएलओ की नियुक्ति की गई है जो कि उस क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं को घर-घर जाकर वोटर स्लिप उपलब्ध करवाएगा। मतदान के दिन भी बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेगा तथा जिन मतदाताओं के पास वोटर स्लिप नहीं होगी, उन्हें वोटर स्लिप उपलब्ध करवाएगा। जिन व्यक्तियों ने अभी तक अपने हथियार निकटतम पुलिस थानों में जमा नहीं करवाए हैं, वे 19 अप्रैल तक हथियार जमा करवा दें। उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें तथा अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी