यातायात नियमों का पालन न करना हादसों का कारण

संवाद सहयोगी, कुल्लू : आज ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की मौत हो रही है। इसका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:54 PM (IST)
यातायात नियमों का पालन न करना हादसों का कारण
यातायात नियमों का पालन न करना हादसों का कारण

संवाद सहयोगी, कुल्लू : आज ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की मौत हो रही है। इसका एकमात्र कारण सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना है। सड़क सुरक्षा व स्वच्छता के क्षेत्र में युवाओं के योगदान की देश को जरूरत है। यह बात कुल्लू में नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से आयोजित अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में आरटीओ डॉ. सुरेश जसवाल ने कही। उन्होंने केरल व हिमाचल के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते समय अगर हम सभी ज्ञानेंद्रियों का उपयोग करें तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। वहीं डॉ. पीडी लाल ने प्रतिभागियों को मौसम के बदलते मजाज को देखते हुए स्वस्थ रहने के तरीके बताए। जिला युवा समन्वयक लाल ¨सह नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने सभी स्रोत व्यक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. रमेश ¨सह चंदेल व गुरदेव ¨सह राणा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी