दो दिन में बिना मास्क के 33 लोगों के चालान

संवाद सहयोगी आनी आनी में बिना मास्क घूमने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:13 AM (IST)
दो दिन में बिना मास्क 
के 33 लोगों के चालान
दो दिन में बिना मास्क के 33 लोगों के चालान

संवाद सहयोगी, आनी : आनी में बिना मास्क घूमने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दो दिन में पुलिस ने 33 चालान काटकर साढ़े 16 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया है।

एसएचओ बीआर मेहता के नेतृत्व में प्रतिदिन पुलिस मास्क के बिना घूमने वालों के चालान काट रही है। नाक व मुंह से नीचे मास्क रखने पर भी चालान काटा जा रहा है। एसएचओ ने सभी लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह का कहना है कि कोई व्यक्ति अगर कहीं बिल्कुल अकेला है, या गाड़ी में है और वह सार्वजनिक स्थान पर नहीं है तो ही मास्क जरूरी नहीं है। इसके अलावा हर व्यक्ति को मास्क पहनकर ही घर से निकलना होगा।

chat bot
आपका साथी