दुआड़ा में गहराया पेयजल संकट

संवाद सहयोगी, कुल्लू : दुआड़ा गांव में पेयजल संकट गहराने के करण लोगों को दिक्कत का साम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:11 PM (IST)
दुआड़ा में गहराया पेयजल संकट
दुआड़ा में गहराया पेयजल संकट

संवाद सहयोगी, कुल्लू : दुआड़ा गांव में पेयजल संकट गहराने के करण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को दूसरे गांव व पंचायत में जाकर वाहनों में पानी ढोना पड़ रहा है। करीब तीन साल पहले जोलंग बहाव पेयजल योजना को गांव दुआड़ा तक पहुंचाया गया है लेकिन स्रोत के उदगम स्थल से अभी तक विभाग गांव को पानी पहुंचाने में कामयाब नहीं हुआ है। जब से योजना शुरू हुई है तभी से लोग पेयजल योजना से पानी के इंतजार में भटकने के लिए मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि गांव को आने वाली सप्लाई की पाइपें भूमिगत न होने के कारण हर तीसरे दिन टूट जाती हैं और पानी व्यर्थ बहता रहा है। गांव को पहले तीन जल स्रोतों क पानी पूरा न होने के कारण जोलंग बहाव पेयजल योजना के तहत पानी लाया गया है। लेकिन बरसात के दिनों में जलस्रोत पर ल्हासा गिरने से पाइपें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और विभाग ने नाले से ही पानी की सप्लाई को जारी रखा लेकिन फिर भी गांव दुआड़ा तक पानी नहीं पहुंचा है। लोगों ने विभाग से आग्रह किया है कि पेयजल पाइप लाइन को भूमिगत किया जाए। पहले जिन स्रोतों से गांव को पानी की आपूर्ति होती थी उस योजना को दूसरी जगहों को आंवटित कर दिया है। ग्राम वासियों ने आईपीएच विभाग व जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि दुआड़ा गांव की पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करें।

--------------------

जोलंग से आने वाली पेयजल आपूर्ति पुल निर्माण कार्य के कारण गालंग स्थान में बाधित है। पंचायत दुआड़ा को पिछलीहार पंचायत के गांव डमचीण के नाले से पानी की आपूर्ति हो सकती है। इसके लिए पंचायत की एनओसी चाहिए। यदि पंचायत राजी होती है तो दुआड़ा में पानी की आपूर्ति हो सकती है।

-योगेश ठाकुर, सहायक अभियंता, आइपीएच विभाग, पतलीकूहल।

chat bot
आपका साथी