रोहतांग का दीदार कर निहारें अटल टनल

जागरण संवाददाता मनाली रोहतांग दर्रे में घूमने जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो मनाली से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 02:25 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 02:25 AM (IST)
रोहतांग का दीदार कर निहारें अटल टनल
रोहतांग का दीदार कर निहारें अटल टनल

जागरण संवाददाता, मनाली : रोहतांग दर्रे में घूमने जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो मनाली से ही गुलाबा होकर रोहतांग दर्रे का रुख कर लें। प्रशासन ने रोहतांग दर्रे को वनवे कर दिया है। रोहतांग जाने वाले पर्यटकों को अटल टनल के दीदार हो जाएंगे, लेकिन अटल टनल के दीदार करने वाले पर्यटक कोकसर होते हुए रोहतांग नहीं जा सकते।

अधिकतर पर्यटक अटल टनल को प्राथमिकता दे रहे हैं, लेकिन वनवे होने के चलते टनल से रोहतांग जाने की अनुमति नहीं मिलने से मायूस भी हो रहे हैं। राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशानुसार रोहतांग जाने के लिए परमिट जरूरी है। व्यवस्था बनने तक प्रशासन स्थानीय टैक्सियों को ही रोहतांग भेज रहा है। लाहुल-स्पीति पुलिस के अनुसार 19 जून को 271, 20 को 343, 21 को 354, 22 को 279, 23 को 239, 24 को 220, 25 को 450, 26 को 450, 27 को 821 व 28 को 990 पर्यटक वाहन रोहतांग दर्रे से कोकसर होते हुए अटल टनल रोहतांग पहुंचे। रोहतांग दर्रे की तुलना में अटल टनल रोहतांग की ओर तीन गुना अधिक वाहन जा रहे है। अटल टनल को निहारने के साथ साथ पर्यटक बारालाचा दर्रे सहित शिंकुला दर्रे के दीदार कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि 19 से 28 जून तक रोहतांग दर्रे से होते हुए 4980 वाहन कोकसर पहुंचे। इनमें 622 पेट्रोल डीजल टैंकर 4358 पर्यटक वाहन शामिल रहे। वनवे होने के चलते अटल टनल से होकर रोहतांग की ओर कोई भी पर्यटक वाहन नहीं गया। पर्यटकों को यथासंभव सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी