दो बसों सहित लाहौल स्पीति में फंसें हैं ये 31 वाहन

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बर्फबारी व बारिश के बाद बंद हुए रास्तों के कारण करीब 31 वाहन बीच रास्तों में फंस गए हैं।

By Munish Kumar DixitEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 01:07 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 01:09 PM (IST)
दो बसों सहित लाहौल स्पीति में फंसें हैं ये 31 वाहन
दो बसों सहित लाहौल स्पीति में फंसें हैं ये 31 वाहन

जेएनएन, कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बर्फबारी व बारिश के बाद बंद हुए रास्तों के कारण करीब 31 वाहन बीच रास्तों में फंस गए हैं। जिला प्रशासन ने इस बारे सूची जारी की है। इसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम की दो बसें भी शामिल हैं। इसके अलावा पर्यटक वाहन व अधिकतर मालवाहक वाहन शामिल हैं। प्रशासन के अनुसार 22 सितंबर को मनाली से केलंग के लिए कुल 31 वाहन रवाना हुए थे।

इनमें सुबह साढ़े पांच बजे ईको स्पोट्र्स नंबर एचपी 34डी-2900, इसके बाद स्विफ्ट कार एचपी-06डी-9909, आल्टो कार नंबर एचपी-43-0597, ईकोमेट नंबर एचपी-65-1641, एचपी-65-2246, सूमो एचपी-66-6331, एचआरटीसी की बस नंबर एचपी-53-0971, पिकअप नंबर एचपी-65-5527, पिकअप एचपी-66-4945, सूमो एचपी-01के-3577, पिकअप एचपी-33सी-6900, पिकअप एचपी-66सी-3006, एचपी-34डी-9208, जिप्सी एचपी-52बी-3751, एचपी-58-6180, पिकअप एचपी-66-5892, एचपी-58-2505, वैन एचपी-66ए-8448, एचआरटीसी की बस नंबर एचपी-53ए-1825, पिकअप नंबर एचपी-34बी-6133, बोलेरो एचपी-48-5166, एलपी ट्रक एचपी-24ए-4644, एचपी-65-2934, वैन एचपी-34सी-6805, पिकअप एचपी-66ए-1116, बुलेट मोटरसाइकिल पीबी-70बी-5540, पीबी-08डीपी-5039, पिकअप एचपी-65-4210, टाटा 407 पीबी-07एबी-3310, एचपी-65-4067 व एचपी-65बी-6786 शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी