रोहतांग समेत चोटियों पर हल्का हिमपात

जागरण संवाददाता मनाली पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहुल घाटी में मौसम ने करवट बदली है। रोह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:52 PM (IST)
रोहतांग समेत चोटियों पर हल्का हिमपात
रोहतांग समेत चोटियों पर हल्का हिमपात

जागरण संवाददाता, मनाली : पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहुल घाटी में मौसम ने करवट बदली है। रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 26 फरवरी तक बर्फबारी व बारिश की चेतावनी है। विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कुल्लू प्रशासन ने अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी है। सैलानियों को सोलंगनाला पर्यटन स्थल तक ही जाने की अनुमति है।

मंगलवार को मनाली को ओर रोहतांग दर्रे सहित धुंधी, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगन कोट, फ्रेंडशिप पीक सहित रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे। इन दिनों कुल्लू मनाली आ रहे पर्यटकों की अटल टनल पहली पसंद बनी है, लेकिन छह जनवरी के बाद अटल टनल नियमित तौर पर बहाल नहीं हो पाई है। अटल टनल बनने के बाद मनाली में पर्यटन कारोबार बढ़ा है। टनल के चलते देश भर के सैलानी पहली बार शीतमरुस्थल लाहुल घाटी के दीदार कर पाए हैं। मौसम की करवट बदलते ही बर्फ बारी व बारिश की उम्मीद बढ़ गई है जिससे पर्यटक कारोबारी व किसान बागवान खुश हो उठे हैं। फरवरी में नाममात्र बर्फ गिरने से किसान बागवान चिंतित हैं। जनवरी के मुकाबले पर्यटन कारोबार भी बर्फबारी न होने से फरवरी में फीका रहा है।

एसडीएम मनाली रमन घर संगी ने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए अटल टनल सैलानियों के लिए बंद की गई है। मौसम विभाग ने 26 फरवरी तक भारी बारिश व बर्फ बारी की चेतावनी दी है और यलो अलर्ट भी जारी किया है। रक्षा भू-भाग अनुसंधान (डीजीआरई) ने भी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। उन्होंने सैलानियों व लोगों से आग्रह किया कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं।

chat bot
आपका साथी