राजकुमार अध्यक्ष व उदय को बनाया उपाध्यक्ष

देश विदेश के पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं देने के मकसद से पर्यटन नगरी मनाली में स्नो प्वांइट आउट डोर फोटोग्राफर एसोसिएशन के गठन किया गया है। कार्यकारणी गठित होते ही पहले काम के तौर पर सदस्यों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 06:17 AM (IST)
राजकुमार अध्यक्ष व उदय को बनाया उपाध्यक्ष
राजकुमार अध्यक्ष व उदय को बनाया उपाध्यक्ष

जागरण संवाददाता, मनाली : स्नो प्वांइट आउट डोर फोटोग्राफर एसोसिएशन का मंगलवार को गठन किया गया। इसमें राजकुमार को अध्यक्ष, कमलेश को चेयरमैन, होतम को वाइस चेयरमैन, उदय को उपाध्यक्ष, विजय को महासचिव, मेहर चन्द संयुक्त सचिव, सुरेश स्टेज सचिव, रोशन प्रेस सचिव, श्याम चन्द कोषाध्यक्ष, योगराज, रवि व प्रदीप सह कोषाध्यक्ष, मूलराज,  तारा चंद व घनश्याम को क्षेत्र प्रभारी,  मुख्य सलाहकार जगदीश, झांबे राम, तेज राज, जितेंद्र व राम सिंह, सलाहकार प्रवीन व ओम प्रकाश बनाए गए। चेयरमैन कमलेश ठाकुर ने बताया कि एसोसिएशन को गठित करने का मुख्य मकसद सैलानियों को बेहतर सेवाएं देना है।

chat bot
आपका साथी